मेरे अनुसार इस दुनियां का प्रत्येक व्यक्ति नशे में चूर है.. सब के सब नशा करते हैं आप भी और मैं भी तो चलिए पता करते हैं कि आप किस category ke नशेड़ी हैं:-😁😁
किसी को इबादत का नशा, किसी को चारपाई का नशा
तो किसी को नशा शोहरत का, तो किसी को लड़ाई का
किसी को सोने का नशा, किसी को पढ़ाई का नशा
तो किसी को नशा इश्क़ का, तो किसी को रजाई का
किसी को मोबाइल का नशा, किसी को गाने का नशा
तो किसी को नशा फाइल का, तो किसी को टोपी पिरहाने का
किसी को झूमने का नशा, किसी को घूमने का नशा
तो किसी को नशा रूठने का, तो किसी को मनाने का
किसी को गद्दी का नशा, किसी को चवनप्रास का नशा
तो किसी को नशा लक्ष्मी का, तो किसी को उपहास का
किसी को कलम का नशा, किसी को मशीनों का
तो किसी को नशा परिश्रावक का, तो किसी को सफीनों का
किसी को वॉट्सएप का नशा, किसी को लॉलीपॉप का
तो किसी को नशा चाय का,तो किसी को समोसे और सॉस का
किसी को लाली का नशा, किसी को सूट और पैजामे का
तो किसी को नशा मैगी का, तो किसी को मयखाने का
किसी को फुटबाल का नशा, किसी को बंदूक की गोली का
तो किसी को नशा सिनेमा का, तो किसी को चुगलखोरी का
किसी को अंगूर की बेटी का नशा, किसी को कमाई का
तो किसी को नशा तंदूर की रोटी का, तो किसी को सगाई का
किसी को ऊंचे बंगले का नशा, किसी को मॉडल कार का
तो कि को नशा काले धन का, तो किसी को अंधी सरकार का
_____________________________________________
अगर आपको अपनी category मिल गई हो तो comment करके जरूर सूचित करियेगा...😁😁
अगर आपको मेरी रचना पसंद आयी हो तो like, follow and share करना मत भूलियेगा
🙏धन्यवाद🙏