हिंदी कविताएं , लेख और कहानियां

Sunday, 11 February 2018

Motivational lines


उठ, देख एक नई सुबह
जिन्दगी की एक नई कला
कोई तुझे पुकार रहा
कोई तुझे निहार रहा
पहचान अपने आपको
कोई तुझे ललकार रहा

शांत है वातावरण 
इसको तू सुख न समझ
एक नई कामयाबी खड़ी सामने
जुनून भी हो सूरज सा प्रखर
उठा शास्त्र निकल रण में
नव अवसर तुझे पुकार रहा
                     -mksharma

No comments:

Post a Comment

Being a human

 इस मृत्युलोक में मानव का सबसे विराट वहम यह है कि वह जो देख रहा उन सब चीजों का मालिक बनना चाहता है और वो भी सदा के लिए। मन में एक लालसा बनी ...