मेरे दुनियां में होते हुए मेरी ही दुनियां से भूल हो गई वो भी बिल्कुल अनजाने में जो मैंने आजतक सोचा नहीं वही भूल कर दी कैसे?? मुझसे अभागा और न समझ और कौन हो सकता है?? 😫😥
शायद वो मुझे कभी माफ नहीं करेगी 😫😫
शायद वो मुझे कभी माफ नहीं करेगी 😫😫
हो गई अनजाने में एक भूल
माफ कर देना इस नादान को
मैं इस दुनिया को छोड़ने को तैयार हूं
बस कम न करना मेरे सम्मान को
अपनी बेबसी का आलम तुम्हें क्या बतलाऊं मैं
बस तुम्हारे सीने से लिपटकर रोता जाऊं मैं
भीगा दूं तुम्हें अपने आंसुओं से
फिर भी शायद एक अभागा प्रेमी कहलाऊं मैं
मुझे पता है तुमने दिल से माफ नहीं किया है
मेरी भूल को दिल से साफ़ नहीं किया है
इसमें उनका कोई कसूर नहीं है
शायद मैंने ही कसूरी का प्याला दिल से सौगात नहीं किया है
😛nice yr
ReplyDeleteThanks bro
Delete