हिंदी कविताएं , लेख और कहानियां

Friday, 15 December 2017

तुम पास आये


जब तुम किसी से प्यार करो और वो भी तुम्हारी भावनाओं को समझ ले, लेकिन दोनों मूक रहें..
तब वो Romio कहेगा-

सोचा अपने हृदय को आबाद करूँ
बीते हुए कल को आज शबाब करूँ
क्यों चली जाती हो दूर यूँ रसीली मुस्कानें देकर
थोड़ा ठहर जाओ पास तो कुछ बात करूँ

तअल्लुक नहीं था कोई मेरा
तुझे मेरी ओर खींचने का
फिर भी ये नटखट दिल कहता है
तेरी धमनियों और शिराओं से मुलाक़ात करूँ

छिपी हुई है जिसमें मेरी रातों की करवटें
क्यों मैं तकिये को सीने से मिलाप करूँ?
रच रखा है ऐसे जज़्बातों को एक पात में
वक़्त मिले कभी तो मैं तुझे सौगात करूँ

1 comment:

Being a human

 इस मृत्युलोक में मानव का सबसे विराट वहम यह है कि वह जो देख रहा उन सब चीजों का मालिक बनना चाहता है और वो भी सदा के लिए। मन में एक लालसा बनी ...