भूल जाऊंगा तुझे तेरी ख़ुशी के लिए
लेकिन मेरा दिल गवारा नहीं करता
बस एक मौका तो दिया होता मुझे
बस मैं फिर किसी और का सहारा न करता
बिखर जाऊँगा फिर संवर भी जाऊंगा
बस तेरी यादों में बस कर रह जाऊंगा
हजारों ठोकरें खाईं हैं इस दिल ने
फिर एक ठोकर और सह कर जाऊंगा
मेरी जिंदगी तो लोहे की उल्टी कीलों पर चल रही है
बस थोड़ा पत्थर दिल होकर उनसे भी गुज़र जाऊंगा
अगर हो सच्ची मोहब्बत इस पत्थर दिल से
तो अपना लेना इसे सागर में डूब जाने से पहले
वरना बहुत कोशिशों के बाद भी नज़र न आऊंगा
-Mksharma
No comments:
Post a Comment