आपको इस 69वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गणतंत्र एक सफ़ल, जिम्मेदार तथा देशभक्त नागरिक का आधार है। गणतंत्र कोई उसूल नहीं जिसको हमें मानना ही पड़ेगा बल्कि यह एक स्तम्भ है जिसके सहारे हम अपने राष्ट्र की प्रतिष्ठा को उज्ज्वल तथा उन्नति के शिखर बिंदु पर पहुँचा सकते हैं उनमें से सबसे पहला कदम अखंडता का होगा, मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से भारत के नागिरकों के बीच अखंडता की ज्योति जलाने का संदेश देना चाहता हूँ।
इतिहास गवाह है इस धरती का
जब अराजकता का खरपतवार उगा है
हुई है क्रांति सच-फ़रेब में
तब जाकर यह गणतंत्र बना है
अब इस नव पीढ़ी के मस्तक पर
इस माँ की प्रतिष्ठा का ताज रखा है
उसके पीछे हम सबका उज्ज्वल भविष्य छिपा है
आ गयी है बारी हम सब की
उठो बंधुओं अपनी आँखें खोलो
आज हमें एक संकल्प उठाना है
न मैं, न तुम, न तेरा और न मेरा
बस इस भारत को अखण्ड बनाना है
-:जय हिंद:-
-Mksharma
No comments:
Post a Comment