दोस्तों! इस संसार में हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है | अपने जीवन को सफल बनाने के लिए वो शिक्षा अनुभव के रूप में सहायक होती है |
जफ़र यूँ ही नहीं मिलती , मोर्चा संभालना पड़ता है ,
खुशबू यूँ ही नहीं बिखरती , बीज बोना पड़ता है।
ये जिंदगी एक बंद किताब है यारो ,
इसका सार यूँ ही नहीं मिलता , पन्ना - पन्ना पलटना पड़ता है। ।
No comments:
Post a Comment