म्यूजिक एक ऐसा माध्यम है जहाँ हर एक समस्या का समाधान है आप जीवन के किसी भी सीढ़ी में म्यूजिक को आधार बनाकर खुश रह सकते हैं ये केवल एक मनोरंजन का ही साधन नहीं अपितु एक सस्ता टिकाऊ खुश रहने का साधन भी है।
इस कविता में आपके प्रारम्भ में कुछ यौवनावस्था के क्षण और कुछ आखिरी में बचपन के यादें छिपी हुईं हैं अगर आपको म्यूजिक पसंद हो और इस कविता से आपका थोड़ा सा भी संबध निकले तो मुझे comment करियेगा।
धन्यवाद
इस कविता में आपके प्रारम्भ में कुछ यौवनावस्था के क्षण और कुछ आखिरी में बचपन के यादें छिपी हुईं हैं अगर आपको म्यूजिक पसंद हो और इस कविता से आपका थोड़ा सा भी संबध निकले तो मुझे comment करियेगा।
धन्यवाद
भारी मन को
बहके हुए तन को
एक नव रंग दीजिये
बस म्यूजिक का आनंद लीजिये
किसी से हारे हो
भावनाओं के मारे हो
बस नयनों को बंद कीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
कुछ होने का डर हो
मन चिंताओं का घर हो
बस एक ग्लास ठंडा पानी पीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
स्वास्थ्य का डगमगाना हो
औषधियों से घबराना हो
बस धैर्य का बंधन बांधिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
कुछ खो जाने का गम हो
निराशा का तूफ़ान संग हो
बस होंठों पर एक प्यारी मुस्कान रच लीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
पुस्तकों का बोझ हो
फ़ेल होने का संक्षोभ हो
बस मन से थोड़ा मनन कीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
घर में शिकायत होने का भय हो
शैतानियों का पिटारा रंगमय हो
बस चुपचाप घर में प्रवेश कीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
घर में मार पड़ने का खतरा हो
पापा का कहर बिखरा हो
बस sorry बोलने में देरी न कीजिये
और म्यूजिक का आनंद लीजिये
-Mksharma
👏👏👏
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteImpressive☺️
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete