वो एक ऐसी गुड़िया है जिसके बारे में जितना भी लिखा जाए उतना ही कम होगा
मैंने भी अपने उन जज्बातों को शब्दों के माध्यम से लिखित रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जो सिर्फ और सिर्फ इसके बारे में हैं। " मेरी गुड़िया "
मैंने भी अपने उन जज्बातों को शब्दों के माध्यम से लिखित रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जो सिर्फ और सिर्फ इसके बारे में हैं। " मेरी गुड़िया "
काली काली रातों में
सपनों वाली बातों में
उसमें सो जाता हूं
हां मैं उसका हो जाता हूं
अनुरक्त भरे जज्बातों का
जाम उसकी आंखो का
पीकर रह जाता हूं
हां मैं उसका हो जाता हूं
ठहरी वो हूर परी
उर गुलशन की लाल कली
पाने को मचलाता हूं
हां मैं उसका हो जाता हूं
इन्द्र शैय्या सी बाहों में
मीरा सी निगाहों में
हर दम खो जाता हूं
हां मै उसका हो जाता हूं
एक होंठो की चाहत का
एक क़दमों की आहट का
दीवाना हो जाता हूं
हां मैं उसका हो जाता हूं
उसके लफ़्ज़ों की फुहार को
पायल सी झनकार को
सुन मंत्र मुग्ध रह जाता हूं
हां मैं उसका हो जाता हूं
©NutanPath
Beautiful 😍😍😍😍
ReplyDeleteIncredible. Love u dear.
ReplyDelete