हिंदी कविताएं , लेख और कहानियां

Tuesday, 30 January 2018

बदनाम हथेली


हवा जब चलती है उनके होंठों से होकर
तब नयन भी झुककर सलाम करते हैं
फिर उनके गालों का बचपना तो देखो
जो नटखट मेरी हथेलियों को बदनाम करते हैं

No comments:

Post a Comment

Being a human

 इस मृत्युलोक में मानव का सबसे विराट वहम यह है कि वह जो देख रहा उन सब चीजों का मालिक बनना चाहता है और वो भी सदा के लिए। मन में एक लालसा बनी ...