आने वाले कल के लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आशा करता हूँ आने वाला कल आपके जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय हो।
मैं अपनी स्वरचित कुछ पंक्तियों के माध्यम से बीते कल तथा वर्तमान के कुछ अनुभव साझा करना चाहूँगा।
-:2018:-
जो चला गया उसे भूलकर ख़बरदार करो
जो आज है उसके संग विहार करो
जीवन-आनंद के यही चन्द सलीके हैं
आने वाले कल का तुम सत्कार करो
-:2017-18:-
कुछ विजयी हुए तो कुछ को हार मिली
कुछ डर गए तो कुछ की नौका पार हुई
अब आगामी जंग के खातिर खुद को तैयार करो
आने वाले कल का तुम सत्कार करो
-mksharma _baba

No comments:
Post a Comment